मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश जारी किया है कि अगले रविवार यानि 31 मार्च को सरकारी लेनदेन करने वाली सभी बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी। आरबीआई ने इस संबंध में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी किया है। 31 मार्च चालू वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है। जिसके चलते लेनदेन काफी ज्यादा रहेगा, इसलिए बैंक ने ये फैसला लिया है।
आरबीआई ने कहा है कि सरकारी लेनदेन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेनदेन के लिए 30 मार्च 2019 को शाम 8 बजे तक और 31 मार्च को शाम 6 बजे तक खुला रखा जाए।
गौरतलब है कि एक अप्रैल से वित्त वर्ष बदल जाता है। ऐसे में कई वित्तीय काम 31 मार्च को रविवार रहने के चलते अधूरे रह सकते थे। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड एकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे ।