वार्ड 24, 25, 26 मिलकर नया वार्ड 31 (मुन्नूलाल शुक्ला वार्ड) बना है जिसमें वार्ड 25 की कांग्रेस पार्षद पुष्पा दुबे ने कांग्रेस से दावेदारी की थी पर उन्हें टिकट ना देकर अंत समय में दीपांशु श्रीवास्तव को टिकट दे दी गई जब की भाजपा से पूर्व महापौर और क़द्दावर नेता विनोद सोनी मैदान में है, जिनकी पत्नी रजनी सोनी को श्रीमती दुबे ने पिछले चुनाव में ही हराया था। ऐसे समय में उनके मैदान में होने से चुनाव में काँटे के टक्कर की उम्मीद थी जबकि माना जा रहा है की दीपांशु को टिकट देकर कांग्रेस ने विनोद सोनी को वाक्ओवर दे दिया है। आँकड़ो की बात करे तो 6500 वोटरों के इस वार्ड में मात्र 1400 वोटर वार्ड 24 के जुड़े है जिससे दीपांशु पार्षद थे जबकि शेष 4100 वोटर वाले हिस्से में पार्षद श्रीमती पुष्पा दुबे की पैठ अच्छी बताई जाती है।
कांग्रेस के हाथ से एक और वार्ड छूटता देखकर लोग भौंचक है की टिकट वितरण का मानक क्या देखकर बनाया गया है…
वही इसी वार्ड में गोल बाज़ार , गोड़पारा आता है जो की बैलासपुर की राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभाते है, टिकट वितरण के बाद से वहाँ सन्नाटा देख जा रहा है
जहाँ श्रीमती दुबे को कांग्रेस से टिकट मिलने पर पूरे बिलासपुर की नज़र इस वार्ड में रहती वही अब यह एकतरफ़ा चुनाव होकर चर्चा से बाहर हो चुका है..,
वही वार्डवासी अभी भी कांग्रेस के फ़ैसले से अचरज नज़र आ रहे है….