रायपुर । योग ऋषि स्वामी रामदेव ने देश के नौवें और छत्तीसगढ़ के पहले पतंजलि परिधान स्टोर का शुभारंभ किया। रायपुर के पंडरी स्थित शोरूम पहुंचकर उन्होंने शोरूम का शुभारंभ किया। रायपुर पहुंचने पर गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के MD नरेन्द्र गोयल, राजेन्द्र गोयल और डायरेक्टर दिनेश गोयल ने उनका स्वागत किया।
शुभारंभ के बाद रामदेव बाबा कि अपने देश के कारीगरों का सम्मान करना हमारा उद्देश्य है। इस शोरूम में शादी-विवाह के लिए खास परिधान उपलब्ध है, करीब 35 सौ से ज्यादा विकल्प हैं।
इस मौके पर स्वामी रामदेव मीडिया से मुखातिब हुए और पुलवामा आतंकी हमले पर बयान दिया। रामदेव ने कहा कि सिर्फ शांति के नारे लगाने से बात नहीं बनेगी, बल्कि भारत को क्रांतिकारी कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।