वृहस्पति बाजार स्थित देवकीनंदन दीक्षित कन्या शाला के प्रांगण में शाम 6 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा आयोजन
जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता मातृशक्ति और जीवन प्रबंधन विषय पर देंगे अपना प्रवचन
बिलासपुर । श्री हनुमान महापाठ समिति बिलासपुर के तत्वाधान में श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में हनुमान महापाठ का आयोजन किया जा रहा है । हनुमान महापाठ का आयोजन 15 अप्रैल को वृहस्पति बाजार स्थित देवकीनंदन दीक्षित कन्या शाला के प्रांगण में शाम 6 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा ।
आपको बता दें कि इस महापाठ में प्रख्यात जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता का मातृशक्ति और जीवन प्रबंधन (एक शाम मां के नाम)विषय पर दिव्य प्रवचन होगा । कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक सस्वर पाठ से होगा । वहीं इस अवसर पर हरदेव लाल भजन मंडली द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है ।
आयोजन समिति के संयोजक मनोज भंडारी ने बताया कि पंडित विजय शंकर जी मेहता के प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम का यह 11वां वर्ष है । पंडित मेहता के धर्म एवं अध्यात्म से जुड़े विषयों पर देश-विदेश में 4000 से अधिक व्याख्यान हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है ।