वैश्विक महामारी covid-19 के रोकथाम के लिए जहाँ पूरा देश लॉकडाउन हैं वही इस मुश्किल घड़ी में युवाओं का एक समूह बिना किसी प्रचार के जरूरत मंदों की सहायता और मदद लगा हुआ है।संकल्प फाउंडेशन के संचालक ऋषभ चतुर्वेदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर युवाओं से अपील की थी कि इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव में लगने वाली राशि को गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता कार्य मे प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्य मंत्री राहत कोष,एवं नगर निगम बिलासपुर द्वारा संचालित कॅरोना रिलीफ फण्ड में देकर इस कठिन घड़ी में समाज की सेवा की जाए।इसी तारतम्य में संकल्प फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा भीम एप के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में 11,000 (ग्यारह हजार रुपये) की राशि प्रदान की गई है वही यह बात उल्लेखनीय है कि इस कार्य के लिए लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देते हुए यह राशि डिजिटल माध्यम से भीम एप के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रदान की गई है। संकल्प फाउंडेशन युवाओं की एक टीम है जो लॉकडाउन के दौरान जरूरत मंद लोगो तक आवश्यक दवाई,राशन,मास्क,सेनेटाइजर,जरूरत के समान और भोजन आदि पहुंचाने का कार्य कर रही है।ऐसे लोग जो घर से निकलने में असमर्थ हैं उनके लिए आवश्यक राशन और दवाइयां सब्जी आदि घर पर पहुंचा कर दिया जा रहा है।कोरोना के इस संक्रमण को हराने के एक मात्र कारगर अस्त्र सोशल डिस्टेंसिंग है अतः हम लोगो से अपील करते हैं कि वे अपने घरों पर ही रहे और उन्हें जिन भी चीजो की आवश्यकता हो उन्हें वे हमसे सम्पर्क कर सकते हैं संकल्प फाउंडेशन की टीम द्वारा उन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।इन युवाओ द्वारा सेवा कार्य के दौरान साफ सफाई,एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।मास्क सेनेटाइजर और हैंड ग्लब्स से लैस ये युवा कार्यकर्ता 1 या 2 की संख्या में ही अलग अलग क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं साथ साथ ही इन विकट परिस्थितियों में हमारी सुरक्षा में लगे जवानों को फूड पैकेट आदि संकल्प फाउंडेशन की टीम द्वारा पहुंचाया जा रहा है।ऋषभ चतुर्वेदी ने बताया कि जरूरत मंदों तक सामग्री पहुंचाते हुए इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखते हैं कि हम किसी प्रकार का फोटो या वीडियो लेकर इन विकट परिस्थितियों में फंसे जरूरत मंद को हीन भावना महसूस न होने दें इस लिए यह कार्य हमारी टीम द्वारा बिना किसी फोटोबाजी अथवा प्रचार के द्वारा सेवा भाव से किया जा रहा है।संकल्प फाउंडेशन द्वारा संचालित इस मुहीम में अनमोल झा,केतन सिंह,ऋषभ चतुर्वेदी,अभिषेक गुप्ता,महर्षि बाजपेयी, अंकित जैन,अंकित पाठक,अभिषेक तिवारी,देवर्षि बाजपेयी,अनीस गुप्ता,अवि साहू,शुभम राव वासिंग,वैभव गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...