रायपुर। एक बेटी का सपना था सीए बनकर ब्याह रचाने का और सुखद संयोग कि शादी की तारीख से ठीक दो दिन पहले परिणाम आया और दिव्या पवार अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा में भी सफल हो गई। परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई।
बूढ़ापारा रायपुर निवासी सीए दिव्या पवार की शादी उत्तर प्रदेश के देवरिया में 25 जनवरी को रामगोपाल शर्मा के बेटे गोविंद शर्मा के साथ होने जा रहा है। हालांकि सगाई एक साल पहले हो चुकी थी लेकिन दिव्या ने जब अपनी बात ससुराल पक्ष वालों के समक्ष रखी तो वे भी राजी हो गए थे।
दिव्या के चाचा, हितवाद न्यूज़ पेपर के यूनिट हेड अनिल पवार ने बताया कि वह शुरू से ही मेधावी थी। एक्सेल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में उन्होने नियमित कोचिंग ली और अनुभव के लिए संजय झाबक एंड कंपनी में अपनी सेवाएं भी दी, खुद दिव्या अपनी सफलता से तो खुश है लेकिन अपने ससुराल पक्ष वालों का शुक्रिया विशेष तौर पर व्यक्त करती है कि यदि वे राजी न होते यह सपना अधूरा रह जाता है।