नई दिल्ली -सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को चार नए जजों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. ये जज हैं- जस्टिस हेमंत गुप्ता, आर सुभाष रेड्डी, एमआर शाह और अजय रस्तोगी. इनके शामिल होते ही देश की शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 28 हो गई है.
पिटीआई के अनुसार मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सभी जजों को शपथ दिलाई. राष्ट्रपति ने इन सभी जजों की नियुक्ति को गुरुवार को ही मंज़ूरी दी थी. इन जजों में जस्टिस हेमंत गुप्ता मध्य प्रदेश, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी गुजरात, जस्टिस एमआर शाह पटना और जस्टिस अजय रस्तोगी त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे.
इन्हें शीर्ष अदालत का जज बनाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 30 अक्टूबर को की थी. इन नियुक्तियों के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों के सिर्फ तीन पद खाली बचे हैं. हालांकि इसी साल सुप्रीम कोर्ट के दो जज सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं. ये हैं- जस्टिस मदन बी लोकुर और कुरियन जोसेफ. जबकि एक अन्य जज जस्टिस एके सीकरी मार्च 2019 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.