(महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021)
महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पांचवा दिन था आज के मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय अमरजीत भगत जी उपस्थित हुए और उन्होंने कहा कि बहुत दिनों बाद ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिल रहा है असल में यही असल क्रिकेट है मैं आयोजन समिति के समस्त साथियों को इस आयोजन को कराने के लिए बधाई देता हूं उनके साथ नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव सभापति शेख नजर उद्दीन श्री राजेंद्र शुक्ला, श्री भुवनेश्वर यादव, श्री महेश दुबे श्री नरेंद्र बॉलर इन सब ने आयोजन समिति को बधाई दी इस मौके पर श्री अजय सिंह श्री महेंद्र गंगोत्री श्री अनिल सिंह चौहान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी देवेंद्र सिंह, बंटी अग्रवाल, नवीन जाजोदिया ,सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला, ओपी यादव दिलीप सिंह फिरोज अली शैलेश सैमुअल प्रवीण कुमार भूपेंद्र पांडे प्रिंस टुटेजा विनय गायकवाड बाबू राव यादव ( महेंद्र सिंह धोनी अकैडमी )कमल सिंह, शंकर चतुर्वेदी ,कप्तान खान ,रंजीत सिंह और आयोजन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे महापौर कप 2021 आज कि दिन का पहला मैच एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध क्वींस क्लब के बीच में खेला गया जिसमें क्वींस क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एमएस धोनी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए जिसमें आकाश ने सर्वाधिक 69 रन ,विशाल ने 14 रन एवं मोहम्मद करीम एवं अभिषेक ने 12-12 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया वही गेंदबाजी करते हुए क्वींस क्लब के गेंदबाज शुभम सिंह, नीतीश राव एवं शकीब अहमद ने दो-दो विकेट एवं गगनदीप ने एक विकेट लिया. 145 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वींस क्लब ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 145 रन बना लिए क्वींस क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए संजीत देसाई ने 89 रन एवं गगनदीप ने 39 रन का योगदान दिया वहीं एम एस धोनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद करीम ने दो विकेट दिनेश यादव एवं रोबिन सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया आज का दूसरा मैच SECRSA बिलासपुर विरुद्ध क्रिकेट फाउंडेशन एकेडमी भिलाई के बीच खेला गया जिसमें SECRSA बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए बिलासपुर रेलवे की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सिंह ने 51 रन मोहित ने 73 शिवेंद्र सिंह ने 32 रन एवं अमित मिश्रा ने 23 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया वही गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट फाउंडेशन एकेडमी के गेंदबाज विश्वरंजन ,आशीष पांडे ,यशवंतराव ,सुनील ,श्रेयम सुंदरम ने 1-1 विकेट लिया क्रिकेट फाउंडेशन एकेडमी भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए जिसमें आशीष पांडे 28 अकांशु 24 रन, हरविंदर सिंह ने 28 रन बनाए वहीं रेलवे बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने 18 रन देकर पांच विकेट अतुल ,शिवेंद्र एवं अमित मिश्रा ने एक एक विकेट प्राप्त किया आज के मैच के अंपायर राज अमृतेश, सीएम विश्वास, शेख साहिद, scorer मोहिन मिर्जा एवं मुरली रहे । कल पहला मैच क्वींस क्लब रायपुर वर्सेस नायडू नेशनल क्रिकेट एकेडमी के बीच सुबह 9:00 बजे खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच सेक्रसा रेलवे बिलासपुर विरुद्ध गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी भिलाई के मध्य दोपहर 12:00 बजे खेला जाएगा