स्कूल ड्रेस व किताबें पाकर खिले बच्चों के चेहरे, आदिवासी आश्रम में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव….

बिलासपुर। डोंगरीपारा संकुल के कुरदुर स्थित बालक आदिवासी आश्रम में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। यहां बच्चों को शिक्षकों व अतिथियों ने मिठाई खिलाकर नई किताबें दी और स्कूल में उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद गायन विधा के शिक्षक नरेन्द्र यादव ने शाला प्रवेश का छत्तीसगढ़ी गीत गाकर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया। अतिथियों ने कक्षा पहली एवम् छठवीं के बच्चों को तिलक लगाया, उन्हें मिठाई खिलाई एवं दो जोड़ी ड्रेस व पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश कराया। सामाजिक कार्यकर्ता रवि गुप्ता द्वारा इस मौके परतीन सौ बच्चों को कॉपी, पेन, पहाड़ा, कम्पास बॉक्स प्रदान किया गया। शिक्षकों ने आश्रम शाला के बच्चों को गोद लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

अतिथि आसंदी से कोटा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने बच्चों को स्थानीय भाषा में शिक्षा के महत्व और उद्देश्य के बारे में चर्चा की। बीईओ एम.एल पटेल ने शालेय शिक्षा की योजनाओं एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास पर बात रखी। साथ ही जल संरक्षण करने के लिए विद्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग पर त्वरित काम करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रभारी सूर्यकान्त बाजपेयी ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला डोंगरीपारा व खरकनीखोला से नवोदय विद्यालय में रजानन्द व रश्मि एवं एकलव्य विद्यालय में प्राथमिक शाला लूफा से विक्रम जगत व लूफा से नीट की परीक्षा में छात्र द्वारका का चयन हुआ। कार्यक्रम का समापन डोंगरीपारा संकुल के समन्वयक प्रदीप चाण्डक के आभार प्रदर्शन से हुआ।

शाला प्रवेशोत्सव में सहायक विकासखण्ड शिक्षाधिकारी एम.एल साहू, असगर खान सर, धर्मेन्द्र जायसवाल, बहेरामुड़ा हाई स्कूल के प्राचार्य अजीत कुजूर, शिवशंकर नामदेव, रवि मैथ्स क्लासेस के डायरेक्टर रवि गुप्ता, उमेश जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, सोनल जैन, योगेश अग्रवाल, समाज सेवक अमित अग्रवाल, अरविन्द पाण्डेय, बेलगहना संकुल समन्वयक काशीराम साहू, विजय गुप्ता, अमित अग्रवाल, श्री दुबे, श्री कश्यप, सहारु पोर्ते, बुधवार बैगा, देवेन्द्र तंवर, मनहरण मरावी, रामायण पैकरा, वेदनाथ मार्को, नरेन्द्र यादव,  दुर्गा पटेल एवम् संकुल के सभी माध्यमिक शाला कुरदर, उमरिया, चिखलाडबरी, परसापानी, छुईया मिट्ठूनवागाँव समन्वयक संजय रजक, ग्राम पंचायत कुरदर के सरपंच, पालकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति थी।

 

 

Related posts

Leave a Comment