बिलासपुर -मंत्री अमर अग्रवाल के पुत्र आदित्य अग्रवाल आज जनसंपर्क के दौरान पश्चिम मंडल जोन में पहुंचे । भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 2 कुदुदंड माता चौराहा ,गायत्री मंदिर से चांदनी चौक, सर्किट हाउस एरिया, मुस्लिम समाज मोहल्ला, सिंचाई कॉलोनी, कश्यप मोहल्ला सूर्यवंशी समाज मोहल्ला, वार्ड 27 खोली के विकास नगर वार्ड में मंगला चौक इलाका, जब्बल गली, महावीर नगर ,शुभम विहार, शारदा विहार, ग्रीन गार्डन, गंगा नगर, टिम्बर लाइन, पाटीदार समाज मोहल्ला वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर मर नर्मदा नगर, जनता क्वार्टर, शांति नगर, गीतांजली, महामाया विहार, वार्ड नंबर 4 कस्तूरबा नगर के स्वर्ण जयंती नगर, पत्रकार कॉलोनी एवं बा वार्डक्रमांक 5 के गांधीनगर वार्ड, परिजात कैसल, देवेंद्र नगर, अर्चना बिहार ,गणेश चौक में वार्ड वासियो से रूबरू होते हुए व्यक्तिगत संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी एवं अपने पिता अमर अग्रवाल को विजयी बनाने की अपील की।
वार्ड भ्रमण के दौरान नागरिको से सम्पर्क के संबंध में मंत्री अमर अग्रवाल के पुत्र आदित्य अग्रवाल ने कहा बिलासपुर शांत शहर है,बढ़ते शहरीकरण के बावजूद यहाँ कोई संगठित अपराध नहीं है,लूट खसोट नहीं है । विभिन्न वर्गो और धर्मो से जुड़े लोग सामाजिक समरसता के एक सूत्र में बंधे सदैव सामुदायिक भावना से एक दूसरे की मदद करने को तैयार रहते है। मेरे पिता १९९८ में एमएलए बने २००३ से राज्य सरकार कैबिनेट मंत्री बने, तमाम व्यस्तताओ के बावजूद वे सर्व समाज के सभी कार्यो में भागीदारी करते है।जनसम्पर्क में कोई बेटा,भाई,भतीजा,मित्रवत,स्नेह प्यार दे रहे है। भारतीय जनता पार्टी के लिए सकारात्मक माहौल है,प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा कराये गए विकास कार्यो से लोगो का सीधा जुड़ाव है।
पश्चिम मंडल अंतर्गत के वार्डो में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा संगठन के जसपाल बेदी,पार्षद रमेश जायसवाल, अजीत भोगल, पार्षद अंजना वर्मा,एल्डरमेन जोन प्रभारी मनीष अग्रवाल, श्री मति प्रतिभा मिश्रा,श्याम जी भाई पटेल,संजीत मिश्रा, सहदेव कश्यप,सुकांत वर्मा,नरेश नायडू, किशोर कछवाहा, अभिषेक राम,पुष्पेंद्र शुक्ला,अमित चतुर्वेदी, मनीष अवस्थी, भास्कर राव, मोनू ठाकुर, , कुलदीप चावला, पूनम सिंह, त्रिलोचनबैस वार्ड के पदाधिकारी कार्यकर्ता , कमल जैन, देवेंद्र गोस्वामी, प्रमोद शर्मा, प्रशांत चौहान, अभिजीत दुबे, पवन सोनी, सचिन कश्यप, राम अवतार सूर्यवंशी, विजय जांगड़े, भागीरथी यादव, ध्रुव कोरी ,राजेंद्र सिंह,राजा कोरी ,मीनाक्षी यादव, श्रीमती जमुना यादव, कालीचरण कश्यप, आदि शामिल हुए संजय पांडे बबलू यादव दीवाने ठाकुर , दुर्गेश भर्ती , रमेश मानिकपुरी, संजू निर्मलकर, धन सिंह सोलंकी, कार्तिक यादव ,सुभाष जैना, एनके झा, सुखविंदर सिंह बिट्टू ,रोहित कैवेर्त्य, दिलीप सोनवानी, संजय अग्रवाल , विक्की ठाकुर, अरुण बापट, शिरीष कुमार, अमितेश ,अमित टोप्पो आदि शामिल हुए ।