जैसा कि सभी को ज्ञात है विगत 24 मार्च से लगातार हंगर फ्री बिलासपुर संस्था के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर रूके मजदूर प्रवासी यात्री छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है आप सभी को बता दे अभी तक लगभग इनके द्वारा 45000 से भी अधिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है इन सभी के अलावा संस्था के द्वारा प्रवासी मजदूर जो कि पैदल अपने मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे हैं उन सभी को सुबह एवं शाम को नास्ता के रूप में पोहा, बिस्किट, इलेक्ट्रॉल एवम ग्लूकोज़ का वितरण किया जा रहा है जिसमे अभी तक 5500 बिस्किट एवं 3000 इलेक्ट्रॉल के पैकेट का वितरण किया जा चुका है इनकी सेवा जब तक लॉक डाउन है तब तक जारी रहेगा जिसमे मुख्य रूप से नीरज गेमनानी,चन्द्रकान्त साहू, प्रकाश झा,रोशन साहू,रूपेश शुक्ला,मनीष पाटनवार,लकी बंजारे, जयप्रकाश तिवारी,चुन्नी मौर्य,सौम्य रंजीता एवं नेहा तिवारी शामिल है
हंगर फ्री बिलासपुर ने नगर निगम को भेंट की पीपीई किट
