हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विक्रम संवत 2078 बड़ी ही धूमधाम हर्षोल्लास साल के लिए मनाने हेतु हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की बैठक का दौर नगर में प्रारंभ हो चुका है इसी कड़ी में आज नगर में चार जगह छोटी-छोटी बैठक रखी गई सभी धर्म प्रेमी एकत्रित होकर विचार मंथन की आगामी नववर्ष वर्ष को और कैसे भव्यता और विशाल स्वरूप दिया जाए 8स हेतु सभी ने यह संकल्प लिया कि हर घर तक नव वर्ष की शोभायात्रा का विषय लेकर जाया जाएगा मातृशक्ति को भी इस आयोजन से और जोड़ने का प्रयास किया जाएगा जैसा की विधित है हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति विगत सालों से चैत्र प्रतिपदा के दिन भव्य शोभायात्रा पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ करती है कि नगर के मुख्य मार्ग होते हुए तिलक नगर हनुमान मंदिर में महाआरती के पश्चात संपन्न होते हैं इस वर्ष विक्रम संवत 2078 अंग्रेजी तारीख 13 अप्रैल को है
विक्रम संवत से प्रतिपदा के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना करी थी राजारामजी का राज अभिषेक इसी दिन हुआ था सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल जी का भी जन्म दिवस इसी दिन होता है सिख समाज के दूसरे गुरु का भी जन्म दिवस है इसी दिन होता है आर्य समाज की स्थापना भी इसी दिन की गई थी
हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के द्वारा शहर मे क्षेत्र सह पहली बैठक
पहली बैठक क्षेत्र – मध्य क्षेत्र दिनाँक- 28/2/21 दिन – रविवार समय 01.00 बजे दोपहर स्थान – यश पैलेश। दूसरी बैठक क्षेत्र – सरकंडा
दिनाँक – 28/2/21
दिन – रविवार समय – 2.30 बजे दोपहर स्थान – नामदेव समाज भवन नूतन चौक सरकंडा ।तीसरी बैठक
क्षेत्र – रेलवे दिनाँक – 28/2/21
दिन – रविवार समय- 04 बजे
स्थान – पटेल सामुदायिक भवन तोरवा। चौथी बैठक क्षेत्र- दक्षिण पश्चिम दिनाँक – 28/2/21 दिन – रविवार समय – 6.00 बजे शाम
स्थान – सामुदायिक भवन भक्त कंवर राम गेट सिंधी कालोनी।