सीएमडी महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों द्वारा लोगो को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने हेतु सत्यम चौक स्थित ट्रैफिक थाना से सीएमडी महाविद्यालय तक रैली निकाली गई।सभी छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगे पोस्टर बैनर एवं हस्तलिखित नारो तथा स्लोगन के माध्यम से लोगो को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक किया।रैली के पश्यात छात्र छात्राओं में पांच छः का समूह बनाकर विभिन्न चौक चौराहों जैसे सत्यम चौक, नेहरू चोक,अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक, आदि में शांतिपूर्वक खड़े होकर आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से हेलमेट पहनने का संदेश दिया।इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के विभाग प्रमुख विकास मरकाम ने कहा आज के समय में लोगो की हेलमेट की प्रति जागरूकता अत्यंत जरूरी है आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में जान जाने की खबरें आती हैं अतः स्वयं हेलमेट पहनने के साथ साथ और लोगो को जागरूक करना ये हमारी सुरक्षा के साथ साथ नैतिक जिम्मेदारी का भी विषय है, छात्र अभिषेक तिवारी ने कहा कि अगर युवा वर्ग इस अभियान से जुड़ जाए तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण लाया जा सकता है।
इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के प्रमुख विकास मरकाम,सहायक प्रधायपक बी एल यादव,सहा.प्रा. संजय जांगड़े, छात्र अभिषेक तिवारी, अमित गुप्ता, रंजीत सिंह, प्रवीण मिश्रा, प्रमोद, आशीष, शुभम, अमित, दीपक,आशी सिंह, पूजा, श्रद्धा, पारुल,मनीषा,रोजलिन, वसुंधरा, रूही, गिरजाशंकर, अपूर्वा,सुस्मिता, ईमानविल और सभी समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।