राज्य सेवा परीक्षा 2019 के प्रारंभिक परीक्षा उपरांत मुख्य परीक्षा मे आवेदन करने की अंतिम तिथि 27-07-2020 को समाप्त होने के कारण याचिकाकर्ता राकेश यादव एवं अन्य की ओर से अधिवक्ता रोहित शर्मा ने कोर्ट से आग्रह किया की उक्त याचिका पर सुनवाई होने वा पी एस सी द्वारा जवाब हेतू समय लेने के कारण याचिकाकर्तओ पर अंतिम तिथी की बाध्यता नही होनी चाहिये। वा यचिकाकर्ता के हित को सुरक्षित रखा जाना चाहिये।उच्च न्यायालय की एकल खण्ड पीठ मे न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने सुनवाई करते हुए याचिका कर्ता का मुख्य…