क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंपायर एवं स्कोरर वर्कशॉप जो कि दिनांक 16 जुलाई से प्रारंभ हुआ था जिसमें लगभग 35 प्रतिभागी ने भाग लिया उसका समापन आज प्रेक्टिकल परीक्षा के पश्चात बहतराई इंडोर स्टेडियम में हुआ । इस चार दिवसीय अंपायर स्कोरर वर्कशॉप में बीसीसीआई क्वालिफाइड प्रशिक्षकों ने अंपायर एवं स्कोरिंग के विभिन्न विधाओं के बारे में बात की जैसे कि फॉलोऑन कब दिया जाता है एक बैट्समैन कितने प्रकार से आउट होते हैं किस प्रकार के सिग्नल अंपायर द्वारा दिए जाते हैं स्कोरिंग कितनी पद्धति से…