एनटीपीसी सीपत के सीएसआर विभाग द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2023 को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्राम गतौरा में चाफकटर मशीन का वितरण किया गया। एनटीपीसी सीपत द्वारा आसपास के प्रभावित ग्रामों के पशुपालक किसानों को दूध उत्पादन के माध्यम से आय में वृद्धि कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एकीकृत पशुधन एवं चाराधन विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम गतौरा केंद्र में आसपास के ग्राम भिलाई, रलिया, पंधी, परसदा एवं गतौरा के पशुपालक किसानों को 30 चाफकटर मशीन का वितरण किया गया,…