सूखे की हालत से जूझ रहे ग्रामीणों को मिलेगी राहत…! बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को भीषण गर्मी में निस्तारी हेतु हो रही पानी के समस्या के कारण आज खुटाघाट एवं घोंघा जलाशय को खोला गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मानीय श्री अरुण सिंह चौहान जी, सुरेश सिंह चौहान जी, सभापति श्री अंकित गौराहा जी सभापति राजेश्वर भार्गव जी,जिला पंचायत सदस्य गोदावरी बाई कमलसेन जी,दामोदर सिंह क्षत्रीय जी,नीरज जायसवाल जी,धर्मेंद शास्त्री जी,सुनील श्रीवास जी,पवन धीवर जी, अवधेश कमलसेन जी,सुभाष टंडन जी जयराज सिंह दीक्षित…