राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा व समस्त ग्राम पंचायतवासी चपोरा की सयुंक्त मेजबानी में माँ महामाया पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रतनपुर ज़ोन 2023 का आयोजन चपोरा में किया जा रहा है जिसका उद्धघाटन मैच में खेलगाँव नवागॉंव ने मझवानी को 8 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा ने बताया कि युवाओं को खेल मैदान में आगे लाने के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रतनपुर जोन के समस्त 22 पंचायतों के मध्य…