वन परिक्षेत्र अचानकमार अचानकमार टाइगर रिजर्व अंतर्गत सिहावल सर्किल परिसर भैषाघाट कक्ष क्रमांक 123 rf डूमर पानी के पास दिनांक 17.07.2023 को समय प्रातः 8 बजे रामकुमार वल्द प्रेमसिंह बैगा उम्र 40 वर्ष को वन्यप्राणि जंगली सुअर द्वारा घायल किया गया जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लाया गया प्राथमिक उपचार उपरांत डॉक्टर द्वारा उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है वर्तमान में घायल व्यक्ति का उपचार जारी है घायल व्यक्ति का उपचार हेतु उनके परिजन को 3500 नगद तत्काल सहायता राशि प्रदान किया गया है