नई दिल्ली -अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब जनवरी में होगी. सर्वोच्च न्यायालय में यह सुनवाई विवादित स्थल के मालिकाना हक पर 2010 के इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर होनी है.
दरअसल 2010 के फैसले में हाईकोर्ट ने फैसले में कहा था कि 2.77 एकड़ जमीन को तीनों पक्षों- सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला में बराबर-बराबर बांट दिया जाए. लेकिन दिसंबर 2010 में हिन्दू महासभा और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी. जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2011 को पुरानी स्थिति बरकरार रखने का आदेश दे दिया |
सोमवार से शुरू होने वाली यह सुनवाई में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच कर रही है, जिसमें जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ शामिल हैं|