बिलासपुर । शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर पीडी खेरा को माइनर हार्ट अटैक आने के कारण उन्हें लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया । बाद में उन्हें लोरमी अस्पताल से अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया ।
आपको बता दे की रिटार्यड प्रोफेसर दशकों से बिलासपुर जिले के लमनी में बैगा आदिवासियों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं ।
पिछले 33 सालों से प्रोफेसर पी डी खेरा जंगलों के बीच बनी झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं । आज 80 साल की उम्र में वे बैगा जनजाति के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं और महिलाओं को दासता से मुक्त करने की पहल कर रहे हैं । वे अपने पेंशन की राशि से बैगा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं ।
प्रोफेसर खेरा दिल्ली वाले साहब के नाम से मशहूर हैं । हाल ही मे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हें महात्मा गांधी कार्यंजलि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
छत्तीसगढ़ शासन से प्रोफेसर की सेवाओं को ध्यान में रखकर उनके द्वारा संचालित स्कूल को शासनाधीन किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अभी उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रही है ।