बिलासपुर । TATA MOTORS की बहुप्रतीक्षित TATA HARRIER कार की लॉन्चिंग आज बिलासपुर शहर के JD AUTONATION में की गई। इस कार की लॉन्चिंग TATA MOTORS के आरएम शिशिर श्रीवास्तव एवं SBI के आरएम PARIDA जी के द्वारा किया गया । आज के इस लॉन्चिंग में JD AUTONATION के पूरे परिवार उपस्थित थे ।
TATA HARRIER लगातार बढ़ रहे मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारी गई है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर हुंडई, क्रेटा और जीप कंपस से है । टाटा हैरियर नए OMEGA-ARC प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जिसे टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है।
जानिए TATA HARRIER की बनावट
TATA HARRIER की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 1894 mm और ऊंचाई 1706 mm है। एसयूवी का वीलबेस 2741 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm है। इसमें आपको 50-लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दी गई हैं।
टाटा हैरियर को सिर्फ 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। यह इंजन 3750 rpm पर 138 bhp का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन BSVI उत्सर्जन मानक (इमिशन स्टैंडर्ड) के अनुकूल है।
टाटा की यह नई एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड्स में आएगी, जिसमें सिटी, ईको और स्पोर्ट्स शामिल हैं। इसमें नॉर्मल, रफ और वेट मोड्स के साथ टेरेन रेस्पॉन्स सिस्टम भी उपलब्ध होगा। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।
देखिए इसके फीचर्स
टाटा हैरियर शानदार फीचर्स से लैस एसयूवी है। इसमें फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैम्प, एलईडी टेललाइट्स और आउट साइड रियर व्यू मिरर में लगे टर्न इंडिकेटर्स हैं। कैबिन फॉक्स वुड इंसर्ट्स के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर थीम में दिया गया है। इसमें प्रीमियर फैब्रिक और लेदर अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन भी मिलेगा।
हैरियर में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स दिया गया है। इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 8.8-इंच का है, जो ऐपल कार प्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो, मिरर लिंक और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है। टॉप वेरियंट्स में 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स से है लैस
टाटा हैरियर को लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स दिए गए हैं। एसयूवी में 6-एयरबैग्स, ISOFIX सीट्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ ईएसपी, ऑफ रोड एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।