नई दिल्ली: ऑस्कर 2019: हॉलीवुड के 91वें एकेडमी अवार्ड शो का आयोजन आज अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्बी थिएटर में हुआ। 91वें ऑस्कर अवार्ड्स के विनर्स का ऐलान कर दिया गया है।
आपको बता दे कि इस बार कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए हैं । इस 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की खास बात यह रही की 30 साल के बाद यह समारोह बिना किसी होस्ट के डॉल्बी थियेटर में हुआ।
आज ऑस्कर अवार्ड्स समारोह के लिए रेड कार्पेट पर सितारों का जमावड़ा देखने को मिला । इस समारोह में दुनियाभर की तमाम दिग्गज सितारे मौजूद थे । मैक्सिकन फिल्म रोमा को तीन और फ्रेडी मरक्यूरी के जीवन पर आधारित बोहेमियन रैपसोडी को सबसे ज्यादा चार कैटेगरी में ऑस्कर मिले ।
भारतीय डॉक्यमेंट्री फिल्म ‘Period: End of Sentence’ को मिला बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार
भारतीय डॉक्यमेंट्री फिल्म ‘Period: End of Sentence’ को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है। यह भारतीयों के लिए गर्व का पल है। आपको बता दे कि ‘पीरियड-एंड ऑफ सेंटेंस’ ग्रामीण क्षेत्र में माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली समस्या और पैड की अनुपलब्धता के विषय पर बनी है। यह शॉर्ट फिल्म हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर आधारित है। हापुड़ के काठीखेड़ा की स्नेहा ने अपने संकल्प और मेहनत से न सिर्फ सैनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी में खुद काम करना शुरू किया, बल्कि अपनी सहेलियों को भी इससे जोड़ा। काठीखेड़ा में मध्यम वर्गीय परिवार की स्नेहा यूपी पुलिस में जाने की तैयारी कर रही है। ‘पीरियड-एंड ऑफ सेंटेंस’ फिल्म को रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन ने निर्देशित किया है। इस फिल्म का ब्लैक शीप, एंड गेम, लाइफबोट और अ नाइट एट द गार्डन के साथ मुकाबला था।
● देखिए ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट…
◆ बेस्ट पिक्चर : ग्रीनबुक
◆ बेस्ट डायरेक्टर : अलफॉन्सो क्यूरॉन (रोमा)
◆ बेस्ट एक्ट्रेस : रामी मालेक
◆ बेस्ट एक्टर : ओलिविया कोलमन
◆ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : रेजिना किंग (If Beale Street Could Talk)
◆ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : माहेरशला अली
◆ बेस्ट सपोर्टिंग फिल्म : रोमा, अल्फोंसो क्येरन
◆ बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म : स्पाइडर मैन (Spider-Man: Into The Spider-Verse)
◆ बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले : ग्रीन बुक
◆ बेस्ट एडैपटेड स्क्रीनप्ले : ब्लैकलांसमैन (BlacKkKlansman)
◆ बेस्ट ओरिजनल स्कोर : ब्लैक पैंथर
◆ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर : फ्री सोलो
◆ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट : पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस (Period. End Of Sentence)
◆ बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट : स्किन
◆ बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट : बाओ
◆ बेस्ट सिनेमेटोग्राफी : अल्फोंसो क्यूरेन को ‘रोमा’ के लिए
◆ बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : ब्लैक पैंथर
◆ बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन : ब्लैक पैंथर
◆ बेस्ट हेयर एंड मेकअप : वाइस
◆ बेस्ट साउंड एडिटिंग : बोहेमियन रैपसोडी
◆ बेस्ट साउंड मिक्सिंग : बोहेमियन रैपसोडी
◆ बेस्ट विजुअल इफेक्ट : फर्स्ट मैन
◆ बेस्ट एडिटिंग : बोहेमिया रैपसोडी
◆ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग : शैलो