चेन्नई । श्रीहरिकोटा से भारत के एमिसैट उपग्रह को रविवार को प्रक्षेपित कर दिया गया है। एमिसैट के साथ ही 28 विदेशी नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए है। इस मिशन के तहत पहली बार इसरो पृथ्वी की तीन कक्षाओं में उपग्रह स्थापित कर अंतरिक्ष संबंधी प्रयोग करेगा ।
इसरो के मुताबिक एमिसैट उपग्रह का मकसद विद्युतचुंबकीय माप लेना है। बता दें कि बताया कि प्रक्षेपण की उल्टी गिनती सुबह छह बजकर 27 मिनट से शुरू हो गई थी।
वैज्ञानिकों के मुताबिक ये एक विशेष मिशन है। इसमें चार स्ट्रैप ऑन मोटर्स के साथ एक पीएसएलवी रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा पहली बार तीन अलग-अलग ऊंचाई पर रॉकेट के जरिए ऑर्बिट में स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।