जीवंत झांकी रही आकर्षण का केंद्र
बिलासपुर। नवरात्रि की प्रतिपदा पर शनिवार को हिंदू नववर्ष समिति के तत्वावधान में बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर हर्षोल्लास से पर्व मनाया।
नवरात्रि शुरू होते ही सारा शहर देवी आराधना में डूब गया है। मंदिरों में पूजा-अर्चना को क्रम चल रहा है तो दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठन शोभायात्रा निकाल कर हिंदू नव वर्ष मना रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को हिंदू नव वर्ष समिति के तत्वावधान में बैंड-बाजे ,धुमाल-ताशों के बीच जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा छत्तीसगढ़ स्कूल से दोपहर तीन बजे निकाली गई जो सत्यम टॉकीज चौक, अग्रेसन चौक, तारबाहर , गांधी चौक होते हुए सदर बाजार, गोल बाजार होते हुए तिलक नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर समापन हुई। यहां महाआरती का आयोजन हुआ। इस बीच शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
शोभा यात्रा में भगवन शिव, राम-जानकी व हनुमान, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी की आकर्षक झांकी के बीच चलित आर्केस्ट्रा व इलाहाबाद से पधारे हनुमान की चलित झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों के अलावा, झांकियों को देखने भी भक्तों का तांता लगा रहा।
चौक-चौराहों में फहराया भगवा ध्वज
इस बीच युवा श्रद्धालुओं ने हिंदू नव वर्ष की खुशियां बांटते हुए चौक-चौराहों में भगवा ध्वज फहराया। इस दौरान हिंदू लोगों ने भी अपने-अपने घरों में भगवा ध्वज फहरा कर पर्व की खुशी का इजहार किया।
जगह-जगह हुआ प्रसाद वितरण
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शहर में जगह-जगह पंडाल लगा कर प्रसाद स्वरूप फल, मिठाई व शरबत का भी वितरण किया। यहां पूरे दिन प्रसाद प्राप्त करने लोगों की भीड़ लगी रही।