ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक ३ (बिल्हा) से प्रत्याशी के रूप में आज किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्यक आलोक सिंह ने नामांकन फार्म ले लिया और चुनाव लड़ने का एलान किया
आने वाले जिलापंचयत चुनाव में अपनी दावेदारी कर रहे है बिल्हा ३ सामान्य वर्ग से होने कारण आलोक सिंह फिर से मैदान में आ रहे पूर्व में भी वो इस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके है इस लिए इस क्रमांक के सारे गाँव में उनके जान पहचान बनी हुई है साथ ही उनके कार्यकताओ में उत्साह है की उनकी पहचान और व्यवहार से चिरपरिचित है गाँव में होने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल रहते है जिससे क्षेत्र की जनता भी उनसे परिचित है इसका लाभ उन्हें इस चुनाव में मिलेगा।