कुछ दिन पूर्व सरकंडा निवासी देवेश तिवारी, द्वारा ईसाई समुदाय पर की गई टिप्पड़ी से पूरे समुदाय में उथल पुथल मच गया ,वो समाज के पदाधिकारी व समाज के लोगो के द्वारा कल दिनांक 4,1,20 को लिखित शिकायत किया गया,की देवेश नामक युवक ने समाज विशेष के पूजनीय के खिलाफ अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए,सोशल साइड फेस बुक पर किया था,उक्त पोस्ट की जानकारी जब समाज के पदाधिकारी और सामाजिक लोगो के संज्ञान में आया तो समूचे समुदाय में रोष की लहर दौड़ उठी ,और सामाजिक बैठक कर ठोस कदम उठाने की बात की,उक्त बैठक के उपरांत समुदाय विशेष के पदाधिकारियों के द्वारा थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत किया गया, शिकायत दर्ज की जानकारी जब देवेश तिवारी को हुई ,तो आज दिनांक 5,1,20 को थाना सीविल लाइन में उपस्थित होकर अपने किये गये, कृत्य पर खेद जताते हुए,थाना में उपस्थित ईसाई समाज के लोग ,पदाधिकारी के समक्ष माफी मांग कर भविष्य में किसी भी प्रकार की टिप्पणी किसी भी,धर्म ,जात पर न करने का भरोसा दिया,
युवक के बदले रूप को देखते हुए ,उपस्थित पदाधिकारी ने, ईसाई समुदाय के पवित्र ग्रंथ बाइबल,,में लिखे, वचन,छमा ,,का अनुसरण करते हुए,युवक के विरुद्ध की गई,शिकायत को वापस लिया,साथ देवेश तिवारी को गले लगा कर ,बड़प्पन का परिचय दिया,और देवेस से किसी का दिल दुःखने वाले बात व कार्य से दूर रहने की बात कही साथ ही छमा ,,जीवन के प्रगति पथ का सबसे बड़ा कारक है,बताया,,
इन दिनों संपूर्ण भारत वर्ष जहाँ दंगे की आग में जल रहा,वही ईसाई समाज का ये कदम निष्न्देह शहर व देश हित हेतु उठाया गया,महत्वपूर्ण कदम है,
संपूर्ण क्रिया को व्यवस्थित रूप देने में,,,श्री अजय नजात जी,अनुराग नाथानीयल ,जयदीप रॉबिन्स, विल्सन लाल,,लुका जी, एलेक्जेंडर पॉल सर,विकाश थामसन, अमित दास, डेनियल मसीह,संदीप मसीह,रत्नेश कुमार,पुलकित बनवर, लवि गुहा ,व अनेको की संख्या में मसीह समाज के लोग उपस्थित रहे,,,,पूरे घटनाक्रम में मिथलेश सेनरी ,मैडी ,रितेश निखारे,,,व प्रिंस मसीह बोंनी गोलू दान मिथलेश दान विवेक लाल मनीष सोनी युवाओं की सहभगिता महत्वपूर्ण रही,