बिलासपुर//- नगर के दयालबंद पूल से वसंत विहार तक 2 किलोमीटर लंबी बनी सड़क को अभी कुछ ही समय हुआ है,और वह उखड़ने लगी है,जिसकी लागत तकरीबन साढ़े चार करोड़ रुपये की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर दयालबंद गुरुनानक स्कूल से वसंत विहार तक निर्माण की गई 2 किलो मीटर लंबी सड़क निर्माण पर डामरी करण से सड़क निर्माण का कार्य अभी कुछ समय पहले ही कराया गया है,पर वर्तमान पर देखा जा रहा है कि सड़क के साइड हिस्सो से उखड़ने लगी है, वही देखा जाए तो मुख्य बात यह भी है कि इस सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन कम होता है,दिनभर मोटर साईकल या ऑटो रिक्शा इस तरह की गाड़ियां ही गुजरती है,बावजूद इसके सड़क का साइड हिस्सा (सोल्डर)गुणवत्ताहीन है ,घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर लीपापोती की गई है ,उक्त सड़क सम्भवतः पहली बरसात में उखड़ जायेगी,वही 426.25 लाख की लागत से बनी इस सड़क के हाल देखकर लोक निर्माण विभाग तथा सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार पर सवाल खड़े किए जा रहे है।नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने साइड सोल्डर को उखाड़ कर फिर से गुणवत्ता के साथ बनाये जाने की माँग की है , अन्यथा आन्दोलन की चेतावनी दी है । साथ ही मुख्य सचिव से शिकायत करने की बात कही है ।