कोविड -19 जैसे महामारी से जहां दुनिया जूझ रही है वहीं इससे बचने के लिए सरकार ने लॉक डाउन का सहारा लिया लॉक डाउन होने के बाद लोगों को जरूरी चीजें साथ ही तीज त्यौहार तीज त्यौहार मनाने का जो मजा है वह जैसे खुश आ गया है लेकिन इस तीज त्यौहार को लजीज बनाने के लिए स्व सहायता समूह स्वर्गीय लक्ष्मी पाठक स्व सहायता समूह ने एक बेहतरीन कार्य कर दिखाया है डब्ल्यूएचओ और फसाई गाइडलाइंस के अनुसार लोगों के लिए त्यौहार मिठाई घर घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया घर में साथ ही सैनिटाइजेशन का ख्याल रखते हुए इन मिठाइयों का उत्पादन किया जाता है समूह की अध्यक्ष श्रीमती कांति मिश्रा ने बताया कि लॉक डॉन ने जहां लोगों की बीमारी से जान बचाने का काम किया है वहीं कई लोगों का रोजगार भी छीन लिया है साथ ही इस त्यौहार में जो सबसे मजेदार चीज होती है वह है गुजिया बेसन के लड्डू जिसे हमारे समूह बना रही है समूह कैसे बनाती है यह हमारे वेबसाइट में आप देख सकते हैं और व्हाट्सएप द्वारा ऑर्डर कर सकते हैं हम जल्द से जल्द उनके घर पहुंचा देंगे यह सेवा इसलिए है कि इस बार त्यौहार में हम एक दूसरे के घर शायद नहीं जा पाए लेकिन आप हमारे द्वारा मिठाइयां जरूर भेज सकती हैं । घर की बनी हुई मिठाई
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...