बस्तर के महाराज बाबा श्री कमल चंद्र भंजदेव जी द्वारा दानदाताओं से निधि समर्पण का किया आग्रह


आज बिलासपुर पधारे बस्तर के महाराज बाबा श्री कमल चंद्र भंजदेव जी द्वारा निधि समर्पण अभियान के तहत विभिन्न दानदाताओं से जनसंपर्क के माध्यम से निधि समर्पण का आग्रह किया गया, साथ ही निधि समर्पण संग्रहित भी किया गया । बाबा रामदेव जी प्रांत टोली में इस अभियान के लिए शामिल है तथा बिलासपुर संभाग का प्रभार विशेष तौर पर उन्हें दिया गया है। अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मनीष अग्रवाल महामाया राइस मिल, विलास गोयल जी, श्री नारायण तिवारी , महेंद्र जैन जी, मनीष मिश्रा, सुभाष चंद्र जी मिश्रा, साक्षी श्रीवास्तव, देवेश सिंह जी द्वारा समर्पित राशि संयोजक संदीप गुप्ता के माध्यम से एकत्रित की। इस दौरान विभाग संघचालक श्री काशी नाथ जी तथा डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी एवं अपूर्व श्रीवास्तव भी साथ में उपस्थित थे. इसके अलावा खत्री जी सी ए, अतुल स्वर्णकार जी द्वारा भी अपनी निधि समर्पित की गई। श्री काशीनाथ जी गोरे सपत्नीक 11000- 11000 की राशि समर्पित की गई। निधि समर्पण टोली के सौमित्र गुप्ता जी द्वारा भी 121000/- सपरिवार निधि समर्पण किया गया। शैल वस्त्रालय के विनय विवेक गुप्ता जी द्वारा भी 3 चेक के माध्यम से 53000/- की राशि समर्पित की गई।

Related posts

Leave a Comment