आज मै रोज़ की तरह भोजन वितरण करने दोपहर को 12 बजे निकाला मै अपने धुन में था कुछ कार्य के लिए मुंगेली चौक पर एक पेड़ के नीचे छाया में रुका था तभी एक 23, 24 वर्ष का यह नेत्रहीन युवक हाथ में बॉस की एक लकड़ी रखे हुए धीरे धीरे सड़क पर नंगे पाव चला आ रहा था धूप इतनी तेज थी की मुझे पेड़ के नीचे भी भीषण गर्मी महशुस हो रही थी इस नेत्रहीन को नंगे पाव देखकर मुझसे रहा नहीं गया मैंने तुरंत ही उसे रोक लिया और पूछा भाई कहा जा रहे हो उसने मेरी आवाज़ सुन कर रुका और थोड़ा किनारे होते हुए विनम्र भाव बोला भैया कुछ माँगने निकला हु सँकरी से रोज़ आता हु मैंने कहा इतना गरम है पाव में चप्पल नहीं है तुम्हारे उसने कहा नहीं है रोज़ सोचता हु लेना है पर नहीं ले पाता हु पैदल नंगे पाव आता हु और जो कुछ मिलता है शाम रात तक वापिस लौट जाता हु फिर मैंने आस पास जूता की दुकान देखा परंतु सब बंद था मैंने अपने पैर की चप्पल उसे दे दी और पूछा कि कितना मिल जाता है उसने बताया की भैया 100₹ से 50 ₹ मिलता है मैंने मेरे पास रखे सारे रुपये उसे दिया और बोला की अभी अब 4,5 दिन नहीं आना घर पे रहना फिर मुझे उसने अपनी बता बतायी की भैया मुझे तबला बजाना आता है साथ 15 प्रकार की आवाज़ भी निकाल लेता हु रामायण में गाँव गाँव जाता था तो उससे ही मेरा काम चल जाता था अभी लाक्डाउन में सब बंद है मैंने अपने वार्ड के पार्षद को बोला था मेरा राशन कार्ड बना दो पर उसने नहीं बनाया नहीं तो मुझे भी 35 किलो चावल मिलता जिससे मेरा काम चल जाता
फिर मैंने उसको उसी समय उसके घर सँकरी छोड़ने की बात कही और फिर उसने रास्ते में मुझे कई तरह की आवाज़ें सुनाया और बताया की बचपन उसकी आँखे ख़राब हो गई थी पिता जी ने बहुत कोशिस की फिर 2012 में वे संसार से बिदा हो गए तब से मेरा इलाज का सपना टूट गया दो बड़े भैया भाभी है वो लोग मुझे खाना देते है परंतु अभी किसी का काम नहीं चल रहा है भैया पार्षद से काफ़ी नाराज़ हु फिर हस्ते बताया की पूरे मोहल्ले में उसी को बस कोरोना हुआ था अच्छा हुआ गरीब ला परेशान करत रहिस तभी ऊपर वाला है करिसे ओला परेशान बहुत छोटी सी बात है लोग कई तरह से इस करोना काल में परेशान है आप सब से निवेदन है मेरा भाइयों जाह पर आप को जो भी ज़रूरत मंद दिखे उन्हें नज़रंदाज़ ना करे जो भी हो जैसा भी हो थोड़ा मदद कर दे कोई मदद करना चाहता है तो घनश्याम गोस्वामी का यह मोबाइल नम्बर है जो उसके एक मित्र ने उसे दिया है +91 6268-567356 इस पर कॉल कर सकते है।