दुर्गा पूजा के बाद विसर्जन कार्यक्रम पूरी रात श्रद्धालुओ को परिषद के ओर से पानी पिलाया गया सभी दुर्गापूजा समितियों का आभार व्यक्त करते झांकियों में भक्ति वाले गित बजाने की लगातार आग्रह किया गया जिसे सभी समितियों के अध्यक्ष और सचिव ने आस्वासन दिया की आने वाले वर्ष में समिति ख़ुद ही इन बुराइयो के साथ माता रानी के विसर्जन नहीं करेंगे और अपने धर्म का सम्मान स्वयं करेंगे
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दु परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष ललित माखीजा , कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, प्रांत सह सेवा प्रमुख चंद्रकांत साहू विभाग मंत्री राजीव शर्मा , ज़िला मंत्री विकास शर्मा, सह मंत्री दीपक सोनी, ज़िला सेवा प्रमुख मनीष मोटवानी, विकास अग्रवाल ,बजरंग दल के नगर संयोजक रौनक़ केसरी, रूपेस शुक्ला, गिरजा शंकर
दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के प्रीति दुबे सहित कार्यकर्ता पूरी रात शामिल रहे
यह जानकारी प्रांत सह प्रचार प्रमुख जितेंद्र चौबे ने दी