18 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का चुनाव संपन्न हुआ । सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुनाव मैं निर्वाचित हुए । जिसमें कि अध्यक्ष पद पर रायपुर के जुबिन शाह सचिव पद पर बिलासपुर के मुकुल तिवारी उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद शंकर शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री जीएस मूर्ति और कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक के नामों की घोषणा की गई । आज छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों का एजीएम रायपुर के मेफेयर होटल पर बुलाया गया। जहां इन सब पदाधिकारियों की घोषणाएं की गई । मुकुल तिवारी के बनने पर क्रिकेट संघ बिलासपुर के समस्त पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने कहा कि यह बिलासपुर शहर के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि मुकुल तिवारी को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव के पद पर बनाया गया है पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सचिव का पद बिलासपुर को दिया गया है मुकुल तिवारी पूर्व जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाअध्यक्ष पूर्व में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कप्तान भी रह चुके हैं उनके बनने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल ,देवेंद्र सिंह , अनुराग बाजपाई, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, रितेश शुक्ला, नारायण आवाती,महेंद्र गंगोत्री , आशीष शुक्ला, ओ पी यादव, दिलीप सिंह , राजेश शुक्ला, अशोक मेहता, राजुल जाजोदिया, वैभव ओट्टलवार, आर डी पाठक, साई कुमार, कमल घोष,अपूर्व भंडारी ,शैलेश सैमुअल, भूपेंद्र पांडे प्रवीण सिंह फिरोज अली अभिषेक सिंह अभ्युदय सिंह समस्त लोगों ने उन्हें बधाई दी|
Related posts
-
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मेलनाडीह व दर्री में शिविर
समाचार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मेलनाडीह व दर्री में शिविर आदिवासी समुदाय... -
अग्रवाल नवयुवक समिति बिलासपुर की वर्ष 2025 – 2026 नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मोनील निशानिया को बनाया गया
अग्रवाल नवयुवक समिति बिलासपुर की वर्ष 2025 – 2026 नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें... -
दर्द से जीत तक: सार्थक शर्मा ने नीट 2025 में मारी बाजी
बिलासपुर शहर के नीट 2025 टॉपर, सार्थक शर्मा ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत का परिचय...