कांकेर:- दूर्गुकोंदल क्षेत्र में बढ़ते अवैध रेत उत्खनन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिंह आचला के नेतृत्व में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रहे अवैध चैन माउंटेन और रेत तस्करी को तत्काल रोकने की मांग की गई है।

प्रमुख बिंदु:
- अवैध उत्खनन का क्षेत्र: ज्ञापन में बताया गया है कि दूर्गुकोंदल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव, फितेपुर, गोडहरी, कोडोखा, भेलवापानी और डांगरा में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से चैन माउंटेन मशीनों द्वारा रेत का खनन किया जा रहा है।
- हाईवा से तस्करी: शिकायत के अनुसार, उत्खनित रेत को हाईवा वाहनों के माध्यम से तस्करी कर बाहर भेजा जा रहा है, जिससे पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों को भारी नुकसान हो रहा है।
- आंदोलन की चेतावनी: कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया है कि यदि इस अवैध कारोबार को तुरंत नहीं रोका गया, तो 15 जनवरी 2026 से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘हाईवा रोको’ आंदोलन शुरू किया जाएगा।
“नहीं रुकी तस्करी, तो होगा धरना प्रदर्शन”
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शासन-प्रशासन चैन माउंटेन मशीनों को जब्त नहीं करता और रेत तस्करी पर लगाम नहीं लगाता, तो क्षेत्र के कार्यकर्ता और ग्रामीण तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
