लखनऊ -जब भारत में कुछ लोग सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ का एक परिवार सालों से हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है. लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में एक मुस्लिम परिवार पिछलो तीन पीढ़ियों में नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले रामलीला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता आया है. यह रामलीला साल 1972 से ही शुरू की गई थी. तब वो हर साल इसका धूम-धाम से आयोजन करते आए है.
डायरेक्टर मोहम्मद साबिर खान भी खुद इस रामलीला में मुख्य रुप से भाग लेते हैं
नाटक के डायरेक्टर मोहम्मद साबिर खान भी खुद इस रामलीला में मुख्य रुप से भाग लेते हैं. वो बताते हैं कि जब से इस रामलीला की शुरुआत हुई है तब से ही हिंदू और मुस्लिम दोनों बराबर रुप से इसमें भाग लेते रहे हैं.
साबिर खान कहते है की जब उस समय मैं 13 साल का था उसी समय मैं इसमें भाग लिया करता था, इसके बाद मुझे इसमें मजा आने लगा, इसके बाद तो हर साल के लिए मैं इसमें सक्रिय रुप से भाग लेने लगा.साबिर के दो बेटे हैं, और एक पोता है और ये सभी इस साल बड़े ही उत्साह से इसमें भाग ले रहे हैं.