बिलासपुर- खेल प्रेमियों और शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिलासपुर में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित VINIT कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल मुकाबले में बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया की जानी-मानी हस्ती मानुषी छिल्लर की भव्य उपस्थिति देखने को मिलेगी।
11 जनवरी को होने वाले इस फाइनल मैच में मानुषी छिल्लर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगी और दर्शकों के साथ इस यादगार मुकाबले का आनंद लेंगी।
गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर वर्ष 2017 की मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। इसके साथ ही वह अब बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं और कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
VINIT कप का आयोजन स्वर्गीय उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में किया जा रहा है, जो खेल और युवा प्रतिभाओं को समर्पित एक भव्य आयोजन है। मानुषी छिल्लर की मौजूदगी से यह फाइनल मुकाबला और भी खास व ऐतिहासिक बन जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, मानुषी छिल्लर की उपस्थिति न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक होगी, बल्कि शहरवासियों के लिए भी यह एक यादगार पल साबित होगा।
