नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक और नई सुविधा शुरू किया है। अब IRCTC की वेबसाइट में लोग रिजर्वेशन चार्ट को आॉनलाइन देख सकेंगे। जिससे यात्रियों को ट्रेन में खाली सीटों के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी।
एयरलाइंस की तरह अब भारतीय रेलवे भी रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन दिखाने की सुविधा शुरू की है। यात्रियों को चार्ट बनने के बाद ट्रेनों में खाली सीटों की जानकारी मिल सकेगी और वे आसानी से टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे। यह सिस्टम सभी रेलवे नेटवर्क की तमाम ट्रेनों के लिए उपलब्ध रहेगा।
इसके साथ एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच खाली होने वाली सीटों की जानकारी भी इसमें दी जाएगी, जिससे यात्री टीटीई की मदद से खाली सीटों की बुकिंग करा सकेंगे। ये पूरा सिस्टम पारदर्शी होगा। यह फीचर डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों में उपलब्ध रहेगा।