घरों में जलाई जाने वाली अगरबत्ती के धुएं से डीएनए तक में हो सकते है बदलाव

चीन -पूजा के दौरान घर की शुद्ध‍ि और ईष्‍ट को प्रसन्‍न करने के मकसद में हम अक्‍सर अगरबत्‍ती जलाते हैं। लेकिन कुछ समय पहले हुए अध्ययन के मुताबिक अगरबत्ती के धुएं में शामिल केमिकल आपके डीएनए तक को बदल सकते हैं। चीन में हुए इस अध्ययन में दावा किया गया है कि घरों में जलाई जाने वाली अगरबत्ती के धुएं में कई हानिकारक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे डीएनए तक में बदलाव ला सकते हैं। यह म्यूटेशंस की वजह भी बन सकता है और इससे कई समस्‍याएं हो सकती हैं।…