रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड की SIT जांच टीम के प्रभारी रायपुर आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा की जगह अब आईजी जीपी सिंह होंगे। इसका आदेश छत्तीसगढ़ के DGP डीएम अवस्थी ने कल देर रात किए। अंतागढ़ टेप कांड की SIT जांच का आदेश पिछले हफ्ते ही सरकार ने दिया है और इसकी जांच में तेजी आ गई है। फिरोज सिद्दिकी समेत 2014 के तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार से भी मामले में पूछताछ हो चुकी है। लेकिन अचानक मामले की जांच कर रही SIT जांच टीम का प्रभारी बदल दिया गया।…