एसईसीएल: अंडर ग्राउंड कोल माइंस धंसी, दो की दर्दनाक मौत

सूरजपुर -जिले के कुम्दा कोल माइंस इलाके में दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। एसईसीएल के अंडर ग्राउंड कोल माइंस के धसकने से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतकों में एक मा​इनिंग सरदार है और दूसरा खदान का कर्मचारी है। खबर यह भी है कि इस हादसे से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने से एसईएसीएल और जिला प्रशासन की बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी थी. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह मजदूर काम पर खदान…