कमर दर्द के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी द्वारा इलाज : बुजुर्गों के लिए वरदान

बिलासपुर । कई बार बुजुर्ग व्यक्तियों को बढ़ती उम्र के साथ कमर दर्द शुरू हो जाता है ,करवट लेना भी कस्टकारी हो जाता है । दैनिक कार्यों को संपन्न करना भी अशक्य प्राय हो जाता है । प्रायः यह समझा जाता है कि कमर दर्द यानी रीढ़ की हड्डियों के बीच की गद्दियों या डिस्क की ही समस्या होती है । जिसका ऑपरेशन द्वारा ही इलाज संभव है । जबकि कमर दर्द के डिस्क के अलावा भी अन्य कारण होते हैं और हमेशा सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती,एवं इलाज के…