कोण्डागांव सहित पूरे प्रदेश में तय हार से तिलमिलाई कांग्रेस अब निम्न स्तर के कृत्य में संलग्न हो गई हैं-दिनेश कश्यप

कोंडागांव। कोण्डागांव में भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी के साथ झूमाझटकी और मारपीट की घटना की घोर निंदा करते हुए बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि कोण्डागांव सहित पूरे प्रदेश में तय हार से तिलमिलाई कांग्रेस अब निम्न स्तर के कृत्य में संलग्न हो गई हैं। उन्होनें कहा है की कोण्डागांव में भाजपा प्रत्याशी की बहन अपने निजी कार्यवश कहीं जा रही थी, उसे मोहन मरकाम और उनके समर्थकों द्वारा रोककर टीचर होते हुए प्रचार करने की बातें कहते हुए धमकी देना और झूमाझटकी करना कांग्रेसियों की ओछी मानसिकता को…