बिलासपुर । 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है । इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर सभी जगह राष्ट्रपिता और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है । इसी अवसर पर कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बिलासपुर के सभागृह अरपा सदन बिलासपुर में 2 मिनट का मौन धारण किया गया और राष्ट्रपिता एवं अमर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर समस्त अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित थे।
Tag: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बिलासपुर
गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का महापर्व है : राकेश जायसवाल
बिलासपुर । देश के 70वां गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बिलासपुर मे संयुक्त संचालक राकेश जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगल कामना कर कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का महापर्व है। इस दिन देश का संविधान लागू हुआ जिससे प्रत्येक नागरिक की महत्ता सुनिश्चित हुई है, प्रत्येक नागरिक को लोक दायित्वों का संकल्पित हो तत्परता से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।