ग्रैंड गुम्बर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग समापन

बिलासपुर । स्व. पं. सरजु प्रसाद अवस्थी के स्मृति में अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 12 दिनों से हो रहा था । इस ग्रैंड गुंबर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का कल रंगारंग समापन हो गया । कल फाइनल मैच चैंपियन इलेवन और कोतमा इलेवन के बीच खेला गया । इस फाइनल मैच में चैंपियन इलेवन ने कोटमा इलेवन को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा कर लिया । चैंपियन टीम को विधायक रश्मि सिंह ,विक्की गुम्बर ,नितिन गुम्बर सिद्धार्थ दत्त,राजा अवस्थी,अनिरुद्ध जायसवाल, राहुल अवस्थी,संजय वर्मा और…