नई दिल्ली -भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के प्रभारी व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व को लेकर पार्टी में किसी तरह के मतभेद से इनकार किया है. एनडीटीवी के मुताबिक प्रकाश जावड़ेकर का यह भी कहना है, ‘पार्टी नेताओं के बीच आपसी संवादों की कुछ कमी हुई थी जिसे अब दूर कर लिया गया है. वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की लोकप्रिय नेता हैं और उनके नेतृत्व में भाजपा की जीत के लिए पार्टी जी-जान से जुटी हुई है.’ इसके…