बिलासपुर-तिफरा स्थित ओव्हरब्रिज के नीचे बंगाल टायर्स में देखते ही देखते आग लग गई और धीरे-धीरे आग की लपटों ने भयंकर रूप धारण कर लिया और लगभग 200 टायर जल कर खाक हो गए. जिससे कि कुछ समय तक शहर में काले बादल छाए रहे. उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी योगेंद्र साहू के मुताबिक वह कुछ ही दूरी पर खड़े हुए थे पर वहां कुछ भी नही था लेकिन देखते ही देखते 10 मिनट में अचानक से आग की लपटें तेज़ हो गयी और तेज़ी से धुंआ निकलने लगा। आग लगने से निकलने…