मुंगेली कलेक्टर के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों में अपने सपने को पूरा करने की जगी उम्मीद

● मुंगेली जिला कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की पहल पर अभिनव योजना की शुरुआत ● कोचिंग से संबंधित जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में टोल फ्री नं. 07755-264140 पर संपर्क किया जा सकता है । मुंगेली । जिला कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की पहल पर प्रांतीय एवं अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली पी.ई.टी., पी.एम.टी (NEET), पी.ए.टी, एवं क्लेट (काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट)परीक्षा में शामिल होने वाले जिले के विद्यार्थीयों के लिए 1 अप्रैल 2019 से 50 दिवसीय निःशुल्क विशेष क्रेश कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है।…