साहित्य का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार इस साल आयरलैंड की एना बर्न्स के नाम

साहित्य का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार इस साल लेखिका एना बर्न्स को मिला है . यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली एना बर्न्स उत्तरी आयरलैंड की पहली लेखिका हैं. एना बर्न्स को यह पुरस्कार उनके तीसरे उपन्यास ‘मिल्कमैन’ के लिए दिया गया है. यह उपन्यास एक 18 वर्षीय युवती पर आधारित है, जिसका एक अधेड़ उम्र का शख्स शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करता है. यौन शोषण को खामोशी व दर्द के साथ पेश किया गया है इस पुरस्कार के निर्णायक मंडल में शामिल क्वाम एंथोनी एपिया कहती हैं कि…