उदयपुर- विश्व में तीन करोड़ 60 लाख व्यक्ति अंधता के शिकार हैं वहीं 21 करोड़ 70 लाख व्यक्ति दृष्टि बाधित हैं। अंधता निवारण में गत दो दशक से कार्यरत लखन नयन मंदिर अस्पताल के निदेशक डा.एल.एस.झाला ने विश्व दृष्टि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अकेले भारत में ही एक करोड़ से अधिक व्यक्ति अंधता से ग्रसित हैं तथा इनमें से 80 प्रतिशत अंधता को बचाव और इलाज के द्वारा रोका जा सकता हैं। अंधता के दो मुख्य कारण मोतियाबिंद एवं चश्में का नंबर है जिनका…