भटगांव; जनसंघ के जमाने से जुड़े भाजपाई उखड़े,अजय गोयल ने लिया नामांकन फ़ार्म

भटगांव-प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से भारतीय जनता पार्टी में टिकट से असंतुष्टों ने मोर्चा खोल दिया है। नई खबर भटगांव से है, जहां पार्टी ने रजनी त्रिपाठी को टिकट दिया है, लेकिन यहां से अजय गोयल मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। दरअसल सोशल मीडिया में रजनी त्रिपाठी को टिकट मिलने के बाद रजनी समर्थकों ने अजय गोयल को फेसबुक पर खुली चुनौती दे डाली कि अब लड़कर दिखाओ। इससे संगठन के भीतर ही विवाद बढ़ा और खबर है कि इससे आहत अजय गोयल ने नामांकन फार्म खरीद लिया है।…